श्री हंस इंटर कॉलेज में 17 अप्रैल से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू

मुरादनगर। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन लगा है। जिसके चलते सरकारी निजी स्कूलों को बंद किया गया है। गंग नहर पर स्थित श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर में 17 अप्रैल से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी गई है। श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर के प्रधानाचार्य डॉ सुखपाल सिंह तोमर ने बताया कि सरकार के दिशा निर्देश अनुसार स्कूल के छात्र छात्राओं की पढ़ाई ऑनलाइन शुरू कर दी गई है। छात्र छात्राओं के लिए ऑनलाइन पाठ्य सामग्री तैयार की गई है। यह पढ़ाई वीडियो,ऑडियो, व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए कराई जा रही है। डॉक्टर सुखपाल सिंह तोमर ने बताया कि हमारी कड़ी मेहनत के परिणाम स्वरूप हमारे विद्यालय के लगभग 84% छात्र छात्राओं ऑनलाइन पढ़ाई से जुड़ गए हैं तथा घर पर बैठकर ऑनलाइन पढ़ाई का भरपूर लाभ उठा रहे हैं। विद्यालय के अनुशासन व शत-प्रतिशत रिजल्ट के कारण विद्यालय का नाम A श्रेणी में आता है। प्रधानाचार्य डॉ तोमर ने बताया कि एक-एक छात्र से अध्यापक द्वारा फोन करके ऑनलाइन स्टडी से जोड़ा है। यदि किसी छात्र पर एंड्रॉयड फोन नहीं है तो जिन पड़ोसी छात्रों के पास है उनके साथ जोड़कर छात्रों की संख्या 84% की है। जिसके लिए कक्षा अध्यापक बधाई व प्रशंसा के पात्र है। मुझे अपनी टीम पर गर्व है। ऑनलाइन कक्षाओं को हमारे विद्यालय के अध्यापक श्री विनोद कुमार शर्मा, एनसीसी ऑफिसर व कला अध्यापक डॉक्टर अमित कुमार, कल्पना आनंद, रविंद्र कुमार, राज कुमार, अखिलेश, राम कुमार, प्रमोद कुमार, सुनील, योगेश राघव, सुमित, ताज मोहम्मद, रघुनाथ सिंह वर्मा, आजाद, शिवकुमार, हेमलता, नीलम शर्मा, शीतल, वीरपाल, अनुराधा, मीनू त्यागी, संजय, मोहम्मद अशफाक, सौदान सिंह, अलीमुद्दीन, उषा,रितु त्यागी,रवि आदि अध्यापक कड़ी मेहनत करके मूर्त रूप दे रहे हैं।